
सांबा। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जंग लगी एक एंटी टैंक माइन बरामद की है। सूत्रों के अनुसार यह एंटी टैंक माइन सबसे पहले ग्रामीणों ने देखी, जिसके बाद उन्होंने एसएसबी के जवानों को इसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और इस माइन को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक एंटी टैंक माइन का पता चला है। उन्होंने कहा कुछ ग्रामीणों ने इसी सूचना दी थी। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि माइन में जंग लग गया था और यह जिले के आगे के गांव गैलिर्ड में पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह नियमित तलाशी (खान-विरोधी अभियान) के दौरान मिला है और हो सकता है कि मानसून के मौसम में दब गया हो।