
उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना में मंदिर के सामने व्यवसाय करने वाले व्यापारियों द्वारा अपने व्यवसाय के चौपट होने के विरोध में हाथों में तख्तियां थाम वाहन रैली निकाली और उनके सामने खड़े हो रहे आर्थिक संकट से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मंदिर के सामने दुकान लगाने वालों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें खून से हस्ताक्षर भी किए गए हैं।