उज्जैन। चोरी गए ट्रक मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने मामला धोखाधड़ी का सामने आया था जिसके चलते पुलिस ने दो दलालों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ट्रक चोरी की शिकायत करने वाला मालिक फरार हो गया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने उर्दूपुरा के रहने वाले वैभव गेहलोत की शिकायत पर उसका राजस्थान पासिंग ट्रक रणकेश्वर धाम से चोरी होने का मामला दर्ज कर जांच में लिया था। वैभव ने ट्रक चलाने वाले धर्मेन्द्र पर शंका जताई थी। जिससे पूछताछ के बाद सामने आया था कि वैभव ने ही ट्रक का सौदा 6 लाख रुपए में कर दिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में धोखाधड़ी की धारा बढ़ाई और झूठी शिकायत दर्ज करवाने का मामला दर्ज करते हुए वैभव की तलाश शुरू की लेकिन वह फरार हो गया था। इस बीच पुलिस ने ट्रक का सौदा कराने वाले दो दलाल तारीक निवास बेगमबाग और हुसैन निवासी इंदौर को पूछताछ केलिए हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक ने षड्यंत्रपूर्वक झूठी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका मकसद इंश्योरेंस कंपनी से पैसे प्राप्त करने का था।
बिहार पुलिस आई
ट्रक मामले में चिमनगंज थाने पर मंगलवार को बिहार पुलिस की दो सदस्यीय टीम भी पहुंची थी। उन्हें अपने यहां पकड़ाए शराब से भरे ट्रक मालिक की तलाश थी जो चिमनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला सामने आया था। बिहार पुलिस की टीम ने चिमनगंज पुलिस के साथ उक्त ट्रक मालिक की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उसका ट्रक सालभर पूर्व अमानत में खयानत कर गायब कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक से बिहार में शराब की तस्करी की जा रही थी। बिहार पुलिस को ट्रक मालिक की जानकारी लगने और उसकी शिकायत दर्ज होना मिलते ही वह वापस लौट गई थी।