माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जून माह में ट्रेन रोककर लूटपाट करने वाले बदमाशों को जीआरपी प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है। जिन्हें आज मक्सी ले जाया जाएगा। बदमाशों ने 26 जून को जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस में तीन यात्रियों के साथ लूट को अंजाम दिया था।
जीआरपी इंदौर एएसपी राकेश खाका ने बताया कि 30 जून को ट्रेन रोककर वारदात करने वाले बदमाशों की गैंग पकड़ी थी जिनसे जून माह में सात वारदातों का पता चला था। बदमाश रेलवे ट्रेक पर लगे सिग्नल सर्किट में पांच रुपए का सिक्का डालकर ट्रेन रोक देते थे और यात्रियों को लूटकर भाग निकलते थे। बदमाशों ने मक्सी में इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था जिसके चलते उन्हें प्रोटेक्शन वारंट पर उज्जैन जीआरपी लाई है। आज उन्हें मक्सी ले जाया जाएगा। जहां क्राइम सीन क्रिएट किया जाएगा। एएसपी के अनुसार बदमाशों ने एक माह में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में वारदातें की थी। जिन्हें जीआरपी की टीम ने रेलवे ट्रेक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ टोल नाकों पर लगे कैमरों की मदद से पकड़ा है। बदमाशों ने जहां भी वारदात की उन्होंने एक ही गाड़ी का उपयोग किया था जिसके नंबर सामने आने के बाद फास्टट्रेक का रिकार्ड निकालकर उनकी गिरफ्तारी की है।