
मोहन नगर की गलियों में वाहन छोड़कर भाग निकला चालक
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मोहन नगर की गलियों में सुबह 7 बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक पिकअप का पीछा करते हुए पुलिस पहुंची। रास्ता बंद होने पर चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। पुलिस मवेशियों से भरी पिकअप जप्त कर घटिया थाने ले गई है।
बताया जा रहा है कि घोंसला के रास्ते घटिया थाने के सामने से लोडिंग पिकअप क्रमांक एमपी 9551 काफी तेज रफ्तार से गुजर रही थी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उज्जैन की तरफ भाग निकला। घटिया थाना पुलिस पिकअप के पीछे लग गई और उज्जैन आगर रोड स्थित मोहन नगर तक पहुंची। चालक गलियों में होकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन आगे रास्ता बंद होने से पिकअप को छोड़ पैदल ही भाग निकला। तेज रफ्तार में आई पिकअप और पुलिस को देख गली में अफरा तफरी मच गई। रहवासी कुछ समझ नहीं पाए उन्होंने पिकअप छोड़कर भाग रहे चालक को भी देखा लेकिन वह गलियों से होता हुआ निकल गया था। घटिया थाने के एसआई प्रेम सिंह यादव और उनकी टीम ने पिकअप के पिछले लगी त्रिपाल को हटाया तो उसमें क्रूरता पूर्वक 8 मवेशी भरे हुए थे। पुलिस मवेशियों से भरी पिकअप अपने थाने ले गई है जहां मवेशियों को मुक्त किया गया है। नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। जिस तरह से चालक फरार हुआ है उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि मवेशियों को वध करने के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं लग पाई है कि मवेशी कहां से लाए जा रहे थे और कहां ले जाए जा रहे थे। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही मामला सामने आ पाएगा।