उज्जैन। बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन में गुरुवार को 7 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। आगामी दिनों में कुछ ओर बदमाशों पर कार्रवाई हो सकती है।
एएसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि अपराधों पर अकुंश लगाने के लिये ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की गई है। जिसमें लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे वाले जिले के बदमाशों पर जिलाबदर और रासुका की कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी एसपी सविता सोहाने के निर्देशन में कुछ बदमाशों को तड़ीपार करने की अनुशंसा जिलाधीश आशीषसिंह से की गई थी। गुरुवार को जिलाधीश के आदेश पर जुबेर पिता मुन्ना उर्फ अजीजउद्दीन 25 साल वर्ष निवासी शाहजीलालपुरा थाना बडऩगर, अनिल पिता प्रेमलाल शुक्ला 50 साल निवासी खोप दरवाजा बडऩगर, इमरान पिता अजीजउद्दीन 31 साल तांगा चौक शाहजीलालपुरा बडऩगर, भारत सिंह उर्फ गुड्डा पिता भगवान सिंह सोंधिया 35 साल निवासी मकला थाना झार्डा, धर्मेन्द्र पिता मदनलाल बागरी 25 साल निवासी पानबिहार थाना घट्टिया, दुर्गालाल पिता गंगाराम 45 साल निवासी इंद्रानगर थाना नागझिरी और आदित्य पिता महेश चावरे 19 साल निवासी वाल्मिकी कॉलोनी थाना माधवनगर को एक वर्ष के लिये तड़ीपार किया गया है। आदेश का उल्लघंन करते पकडऩे पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।