छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में एक पिकअप वाहन ने चार दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दुपहिया सवार दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर में कलेक्टोरेट बंगले के सामने चौराहे पर कल रात एक मक्का से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर चार मोटर साइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया और पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। मृतको की पहचान अनिल चंद्रवंशी (35) और पवन वर्मन (52) के रुप में हुयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर चालक को अभिरक्षा में लिया है।
जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या
उप्र में बलिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद में भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज यहां कहा कि काजीपुरा मुहल्ले के अशरफ का अपने बड़े भाई इजहार से भूमि का विवाद था। दोनों भाइयों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी।