
देहरादून। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। सुरक्षा को देखते हुए केंद्र में बीजेपी सरकार की तरफ से यह गाइडलाइन ज़ारी की गई थी। जो सभी के लिए मान्य थी। लेकिन घर वाले ही इसका पालन नहीं कर रहे है। उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की एक तस्वीर ट्वीटर पर बड़ी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मंत्रीजी मास्क को मुंह पर लगाने की बजाय पैरों में टांग रखा है। यह फोटो कब की है किस मौके की है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। लेकिन इस फोटो में उत्तराखंड के ही दो और मंत्री नजर आ रहे है। मंत्री बिशन सिंह चुफाल और सुबोध उनियाल भी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ नजर आ रहे है। गौर करने वाली बात यह है कि इस तस्वीर में जितने भी मंत्री बैठे है उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा है।