
मन्दसौर। बीमा हॉस्पिटल का बाबू 25000 की रिश्वत लेते रँगे हाथो धराया , उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही । हॉस्पिटल का बाबू सत्यनारायण सोनी उसी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स से वेतन वृद्धि के नाम पर लंबे समय से पैसों की मांग कर रहा था , जिस पर लोकायुक्त निरीक्षक बसन्त श्रीवास्तव की टीम ने आज कार्यवाही करी ।