
उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य में 11वी सदी की पुरातात्विक धरोहर खुदाई के दौरान निकल रही हैं। जिसका अवलोकन करने के लिए एडीजीपी डॉ. योगेश देशमुख और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला आज सुबह विस्तारीकरण स्थल पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुरातात्विक प्रतिमाओं का अवलोकन किया। इस दौरान भोपाल पुरातात्विक विभाग के डॉ. धुर्वेंद्र जोधा ने उन्हें प्रतिमाओं के संबंध में जानकारी दी। विस्तारीकरण योजना में निकल रहेी प्रतिमाओं को सहेजने का काम किया जा रहा है। पिछले दिनों खुदाई में माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा बाहर आई थी। वहीं एक चबूतरा भी खुदाई के दौरान सामने आया है। पूर्व में भी परमारकालीन दीवार खुदाई के दौरान सामने आ चुकी है। प्रतिदिन खुदाई के दौरान पुरातात्विक धरोहरे सामने आ रही हैं। प्रतिमाओं को विस्तारीकरण योजना के बाद मंदिर परिसर में ही स्थापित किया जा सकता है।