Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

फर्जी दस्तावेज बनाकर फाइनेंस कंपनी से लिया 13 लाख का लोन

फाइनेंस कंपनी ने की शिकायत, दो हिरासत में
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर फाइनेंस कंपनी से लाखों का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
माधवनगर थाने के एसआई नितिन उईके ने बताया कि वर्ष 2013 में पाकीजा शोरूम के पास सेठी बिल्डिंग में संचालित होने वाली शुभम फाइनेंस कंपनी से 10 लोगों ने 13 लाख का लोन लिया था। जिसको प्राप्त करने के लिए मकान के फर्जी दस्तावेज लगाए गए थे। लोन प्राप्त करने के बाद कुछ किस्त जमा कर फाइनेंस कंपनी को विश्वास दिलाया गया। उसके बाद लोन की किस्त जमा नहीं कर सभी लोग फरार हो गए। दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस कंपनी ने लोन प्राप्त करने वालों को तलाश किया तो दस्तावेज फर्जी होना सामने आए। जिसके बाद फाइनेंस कंपनी के रिकवरी असिस्टेंट मैनेजर अजय तिवारी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद जितेंद्र पिता वीरेंद्र वर्मा निवासी प्रताप नगर, उसकी पत्नी नीता, सूरज पिता आत्माराम माधोपुरा, कमल पिता आत्माराम माधोपुरा, सीमा पति संतोष, संतोष पिता पीरुलाल, शंभू पिता गोविंद सिंह, तेजकुमार पिता गोविंद सिंह निवासी पवासा, प्रेमसिंह निवासी कैसरबाग और सचिन दुबे निवासी विद्यापति नगर के खिलाफ 420, 467, 468, 120 बी, 34, आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: