Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

सुराना एक्सपोर्ट में चोरी की वारदात

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
टावर चौक पर सुराना एक्सपोर्ट में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए कपड़े एलईडी टीवी और नगद रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि फ्रीगंज में टावर चौक पर विशाल पिता निर्मल सुराना कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। सुराना एक्सपोर्ट नाम से उनकी दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कपड़े, एलईडी टीवी के साथ 20 हजार रुपए चोरी होना सामने आया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। गौरतलब हो कि लॉकडाउन के बाद से ही शहर में बदमाशों द्वारा दुकान मकान और गोदामों पर धावा बोलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कई तरह के अभियान चला रही है। पुराने बदमाशों को जिला बदर किया जा रहा है रासुका लगाई जा रही है। लेकिन चोरी की वारदातों का सिलसिला नहीं थम पा रहा है। कई वारदातों में नए बदमाशों की करतूत सामने आ रही है।
हनुमान मंदिर में चोरी का प्रयास


आगर रोड मोहन नगर में बीती रात चैतन्य वीर हनुमान मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया। एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया है जो लोहे की राड से मंदिर का ताला और दान पेटी तोड़ता नजर आ रहा है। लेकिन वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाया। आज सुबह मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के बाद मामले की जानकारी सामने आई है।

%d bloggers like this: