भोपाल। एक दिन की राहत के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं जबकि आज डीजल के दाम स्थिर हैं। आज डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ गई है। पेट्रोल की कीमत मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बढ़ी है और यहां पेट्रोल की कीमत अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 112 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल की सबसे अधिक है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल का रेट 112.41 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है।