चार माह में कर चुका है चार वारदात
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बाइक पर सवार बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात कर रहा है। लेकिन पुलिस को उसका सुराग नहीं मिल पा रहा है। बदमाश ने माधवनगर थाना क्षेत्र में चार माह के दौरान चार वारदात की है। पुलिस ने अब तक दर्जनों स्थानों पर लगे कैमरे देखे हैं। जिसमें बदमाश का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दिया है।
शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आने लगी हैं। अब तक बदमाश पांच वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। मार्च माह से जुलाई माह तक चार वारदात माधवनगर थाना क्षेत्र के मोहन मेंशन, आजाद नगर, लक्ष्मीनगर और देवास रोड हीरो होंडा शोरूम के सामने हो चुकी है। इन चारों वारदातों में बाइक पर सवार एक बदमाश ही होना सामने आया है जिसकी तलाश में पुलिस दर्जनों स्थानों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है। जिसमें बदमाश का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं देने से उसका सुराग अब तक पुलिस को नहीं लग पाया है। पांचवी वारदात दो बदमाशों ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अवंतिपुरा में की थी। इस वारदात के भी फुटेज सामने आए थे। लेकिन स्पष्ट नहीं होने से बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस अनलॉक के बाद से बढ़ रहे अपराधों को लेकर काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है। चोरी में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर नजर आ रहे हैं।