
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
भैंस चराने गया युवक शनिवार को खान नदी में डूब गया। जिसका शव तीन घंटे की तलाश के बाद बाहर निकाला गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
नानाखेड़ा थाने के एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि शनिवार दोपहर ग्राम मेंढिया का रहने वाला बाबू पिता रामचंद्र राव 36 वर्ष राघौपिपल्या पुलिया के समीप खान नदी के किनारे भैंस चराने के लिए गया था। भैंस नदी में उतर गई थी जिसे बाहर निकालने के लिए बाबू ने नदी में छलांग लगाई। भैंस पान से बाहर आ गई। लेकिन बाबू राव नहीं निकला। उसके साथ रिश्तेदार भी भैंस चरा रहे थे। जिन्होंने बाबू को बाहर आते नहीं देखा तो गांववालों की मदद से तलाश शुरू की। नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। होमगार्ड की टीम गोताखोरों के साथ पहुंची और तीन घंटे की तलाश के बाद बाबू राव का शव नदी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक बाबू मवेशी चराने के साथ मजदूरी का काम करता था और उसका विवाह नहीं हुआ था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है।
90 साल की वृद्धा का कुए में मिला शव
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी स्थित गांव नवेली में रहने वाली 90 वर्षीय रामी बाई पति नागू प्रजापत शनिवार सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर बने खेत पर जाने का बोलकर निकली थी। देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पोता गोपाल खेत की ओर जा रहा था। उसी दौरान पेड़ के नीचे उसने दादी रामीबाई की जूती और लाठी पड़ी देखी। शंका होने पर समीप बिना मुंडेर के कुए में देखा तो दादी के कपड़े दिखाई दिए। ग्रामीणों की मदद से तलाश की। कुछ देर बाद वृद्धा का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है।