Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

नगर निगम ठेकेदार की कार से मिला सुसाइड नोट

मौत के बाद दुर्घटना होना आया था सामने
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

नगर निगम ठेकेदार की मौत के बाद जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम को कार से सुसाइड नोट मिला है। वहीं सल्फास खाकर आत्महत्या किए जाने के साक्ष्य सामने आए। ठेकेदार की मौत के बाद मामला सड़क दुर्घटना का होना बताया जा रहा था जिसकी गुत्थी अब उलझी हुई नजर आ रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


गीता कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल को बुधवार-गुरुवार रात उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिर पर चोट लगी होना बताई गई थी। घटनाक्रम बडऩगर रोड पर ग्राम नलवा के समीप सड़क दुर्घटना होना सामने आया था। गुरुवार अलसुबह ठेकेदार की मौत हो गई थी। पुलिस ने भी मामला सड़क दुर्घटना का मानकर मर्ग कायम कराया और पोस्टमार्टम करा दिया। लेकिन जब इस बात की जानकारी सामने आई थी मृतक शुभम के खिलाफ चिमनगंज और खाराकुआ थाने में दो प्रकरण कुछ दिन पूर्व ही दर्ज कराए गए थे उसका नगर निगम इंजीनियरों के साथ कार्य के भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था और बुधवार को ही उसने आत्महत्या की बात भी कही थी। इन सबको लेकर जांच के लिए एचएचएल टीम घटनास्थल पहुंची। जहां कुछ और ही प्रमाण सामने आए। मृतक शुभम की कार से सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें नगर निगम के उपयंत्री नरेश जैन साथ संजय खुजनेरी और उनके साथी के द्वारा प्रताडि़त किए जाने को लेकर आत्महत्या की बात लिखी गई थी। कार में सल्फास खाने के साक्ष्य मिले हैं। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान भी दुर्घटना होना ही बताया गया था जिसके आधार पर डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया है। पुलिस दुर्घटना और आत्महत्या के मामले में उलझी हुई नजर आ रही है। देखना होगा कि आगे जांच में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है और मृतक शुभम की कार से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसमें लिखें निगम अधिकारियों पर कार्रवाई करती है या नहीं।

%d bloggers like this: