उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनिया में रहने वाली पूजा पति अखिलेश 21 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व ही पूजा का विवाह हुआ था और पारिवारिक विवाद के चलते वह परेशान रहने लगी थी। मामला नवविवाहिता का होने पर तहसीलदार स्तर पर जांच शुरू की गई है। मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं घटना स्थल पर जांच होगी। ससुराल पक्ष फिलहाल मामले में कुछ भी नहीं कह रहा है।