
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग क्षतिग्रस्त कर दिया। आज सुबह लोगों ने शिवलिंग टूटा देखा तो आक्रोशित हो गए। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मंदिर के आसपास शराब की बोतलें मिली हैं।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अंकपात मार्ग स्थित उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के पास शिव मंदिर बना हुआ है। आज सुबह श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्होंने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त पाया। मंदिर के आसपास शराब की बोतलें दिखाई दी जिसके चलते उनका आक्रोश फूट गया। धार्मिक भावना को पहुंचाई गई ठेस के चलते कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में कार्यवाही का आश्वासन देते हुए नई प्रतिमा स्थापित कराए जाने की बात कही। लोगों का कहना था कि रात में मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा शराबखोरी की जाती है।
पूर्व में भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामले में पुलिस का कहना था कि मंदिर के आसपास और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। जल्द ही शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वालों का सुराग लगा लिया जाएगा। फिलहाल मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।