
पाली। थाना क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र की दो नाबालिग बहनों को घर छोडऩे का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने के बहुचर्चित मामले में बाली पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनसे पूछताछ जारी हैं।
बाली डिप्टी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि मामले में बाली थाना क्षेत्र के पीपला गांव निवासी आरोपी तेरसाराम पुत्र लकाराम गरासिया, मगाराम पुत्र आसाराम गरासिया को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ में सामने आया कि गैंग रेप में तीन नाबालिग उनके साथ थे। जिनको दस्तयाब करने की कार्रवाई की जा रही हैं। बाली थाना क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले पीडि़त ने मई माह में एसपी कालूराम रावत को परिवाद सौंपते हुए बताया था कि उनके गांव में शादी थी। जिसमें भाग लेने के लिए उनकी 14 वर्षीय बेटी व छोटे भाई की 12 वर्षीय बेटी गई थी। रात करीब दस बजे समाज के ही कुछ युवकों ने उन्हें घर छोडऩे के विश्वास में लेते हुए बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए तथा सभी ने दुष्कर्म किया तथा चाकू दिखा कर डराया कि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। घटना के बाद दोनों घबरा गई। खामोश रहने लगी। जिस पर उनकी पत्नी ने दोनों से से पूछा तो शादी वाली रात को उनके साथ ही हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में अवगत करवाया। मामले में उन्होंने बाली पुलिस पर कार्रवाई करने नहीं करने का आरोप लगाया था बाद में एसपी ने निर्देश पर मामला दर्ज हुआ था।