
उज्जैन। आज सुबह घर के बाहर चारा उठाने गए युवक को सांप ने डंस लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मौत हो गई। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा में रहने वाला 18 वर्षीय रवि पिता मदन चंद्रवंशी खेती किसानी का काम करता था। सुबह 6 बजे वह घर के बाहर रखा चारा उठाकर मवेशियों को देनेजा रहा था उसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।