दो बदमाश हिरासत में, आज दोपहर में खुलासा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम नलवा में चोरी हुई लाखों की लहसुन और चंदूखेड़ी से चोरी गई आयशर के मामले में पुलिस आज दोपहर खुलासा करने जा रही है। 2 बदमाश गिरफ्तार किये गये है, 2 से 3 बदमाशों की तलाश है।
नलवा में सरपंच परिवार के यहां से पिछले दिनों बदमाशों ने 2 लाख रुपए कीमत की लहसुन के साथ सोयाबीन चोरी कर ली थी। वहीं चंदूखेड़ी में घर के बाहर खड़ी आयशर चोरी होना सामने आया था। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी जिसमें चिंतामण थाना पुलिस को सफलता मिल चुकी है। पुलिस की गिरफ्त में धर्मेन्द्र पिता अमरसिंह निवासी ग्राम आकासोदा और भगवान पिता सेवाराम निवासी इंगोरिया आए हैं। दोनों बदमाशों ने अपने दो से तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 14 बोरी लहसुन और 1 बोरी सोयाबीन की बरामद की है। साथ ही आयशर को भी जब्त कर लिया गया है।
आज दोपहर में पुलिस मामले का विस्तार से खुलासा करेगी। संभावना है कि गिरफ्त में आए बदमाशों के फरार साथियों के गिरफ्त में आने के बाद कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है। दो दिन पूर्व बिरलाग्राम नागदा पुलिस ने भी लहसुन चोरों को पकड़ा था।