उज्जैन। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि दिप्ती परिसर में निजी माइक्रो फायनेंस कम्पनी समूह लोन देने का काम करती है। सुबह 10.30 बजे कम्पनी का ऑफिस कर्मचारी तेजपालसिंह सेंधव ने खोला था। उसके बाद काम में लग गया। कम्पनी में काम करने वालों का आना-जाना लगा हुआ था। उसी बीच ऑफिस की कुर्सियां खाली देख एक युवक अंदर आया और बाहर खड़े लोगों से नजर बचाकर 2 मोबाइल और 1 लेपटॉप लेकर भाग निकला। कुछ देर बाद चार्जिंग पर लगे मोबाइल और लेपटॉप दिखाई नहीं दिया तो कर्मचारियों ने एक-दूसरे से पूछताछ की, नहीं मिलने पर ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें एक अनजान युवक अंदर आता और सामान कपड़े में लपेटकर ले जाता दिखाई दिया। सोमवार को मामले में प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरु की गई है।