
भाई ने लगाया आरोप, उज्जैन लाते समय मौत
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सालभर से मायके में रह रही पत्नी को परिवार के साथ लेने गए युवक का ससुरालियों से विवाद हो गया। मामला थाने पहुंचा। समझौता होने पर ससुरालियों ने पत्नी को ले जाने की बात कही। इस दौरान युवक को जहर खिला दिया गया जिसकी मौत हो गई।
अमरदीप नगर नानाखेड़ा में रहने वाले सिद्धार्थ पिता दीपक जाटवा 23 वर्ष का विवाह ग्राम टिकरी की रहने वाली कृष्णाबाई के साथ दो साल पहले हुआ था। विवाह के कुछ माह साथ रहने के बाद वह मायके चली गई थी और अपनी बड़ी बहन रेखा के घर आगर में रह रही थी। मंगलवार को सिद्धार्थ अपने भाई संदीप और परिवार के साथ पत्नी कृष्णाबाई को लेने पहुंचा था जहां विवाद की स्थिति बन गई और मामला थाने जा पहुंचा। दोनों पक्षों में समझौता हो गया और कृष्णाबाई के परिजनों ने दो-तीन दिन बाद ससुराल भेजने की बात कही। सिद्धार्थ का परिवार उज्जैन लौटकर आने लगा। लेकिन रास्ते में फोन आया कि कृष्णाबाई को साथ ले जाओ। सिद्धार्थ आधे रास्ते से वापस ससुराल पहुंचा। इस दौरान परिवार बाहर ही खड़ा हुआ था। घर में जाने के बाद सिद्धार्थ आधे घंटे तक बाहर नहीं आया। दरवाजा भी बंद हो चुका था। भाई संदीप ने दरवाजा खटखटाया। कुछ देर बाद दरवाजा खुलते ही सिद्धार्थ मूर्छित हालत में मिला। जिसे आगर अस्पताल ले जाया गया जहां से उज्जैन रैफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। भाई संदीप ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने जहर देकर मारा है। जिन पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। फिलहाल अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच संबंधित थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।