
लखनऊ। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब टूट पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई इसके बाद गुरु का दर्शन करके आशीर्वाद लिया। शनिवार की सुबह से ही गंगा घाटों पर भारी भीड़ जमा होने लगी थी। पुलिस की ओर से लगाई गई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो गई। जिले के शुक्लागंज, परियर, बक्सर और नानामऊ घाट पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे तो पूरी दुनिया पूरी तरह से तार तार हो गए। भक्तों ने गंगा में स्नान किया इसके बाद मंदिर और गुरु के आश्रम में जाकर दर्शन-पूजन किया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। किसी ने फल किसी ने अन्य किसी ने धन वितरण करके धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया। खास बात यह रही कि गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे महिला पुरुष और बच्चे किसी ने भी मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। भारी भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं फेल हो चुकी थी।