

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बडऩगर मार्ग पर आज सुबह 6 बजे के लगभग एक कार पलटी खा गई जिसमें सवार चार युवक घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्तपाल लाया गया है। हादसा कार के सामने आए मवेशी को बचाने की वजह से होना बताया जा रहा है।
अहमदाबाद के साबरमती से बाबा महाकाल के दर्शन करने कार में सवार होकर योगेन्द्र, कुणाल, प्रदीप और महालेश उज्जैन आ रहे थे। बडऩगर मार्ग पर ग्राम चिकली के समीप सुबह 6 बजे कार के सामने आए मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क मार्ग से नीचे उतरकर पलटी खा गई। कार में सवार चारों युवक घायल हो गए थे जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने बचाकर बाहर निकाला। दुर्घटना की जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना के बाद घायलों से पूछताछ की गई और उनके परिजनों को सूचना दी गई है। चारों घायलों की हालत स्थिर है।