नई दिल्ली | लीवर से जुड़ी समस्याओं की वजह से बीमार चल रहे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का दिल्ली में निधन हो गया है। वह इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस में भर्ती थे। आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश वह लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर थे। 80 वर्षीय स्वामी अग्निवेश को शाम करीब छह बजे दिल का दौरा पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन शाम 6:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
अक्सर चर्चा में रहने वाले और समाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाले स्वामी अग्निवेश ने 1970 में अग्निवेश ने आर्य सभा नाम की राजनीति पार्टी बनाई थी। 1977 में वह हरियाणा विधासनभा में विधायक चुने गए और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे। 1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापनी की।