दुर्घटना का सामने आया था मामला, जांच में खुला राज
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सड़क पर मिली लाश का मामला दुर्घटना मान कर पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम में सामने आया कि दुर्घटना नहीं हत्या हुई है। पुलिस ने अपनी जांच का बिंदु बदला और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रहने वाले दो भाइयों पर हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
आगर रोड नजरपुर चौकी मार्ग पर सड़क किनारे 20 जुलाई की रात दिनेश पिता भील सिंह बंजारा 32 वर्ष निवासी नजरपुर का शव बरामद हुआ था। घटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश के प्रयास किया और मृतक का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि मृतक के सिर में चोट है और उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने जांच के बिंदु को बदला और मृतक के परिजनों के साथ घटनास्थल के आसपास लोगों से जानकारी जुटाई। सामने आया कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रहने वाले संतोष की पत्नी को मृतक मोबाइल पर कॉल करता था। घटना वाले दिन कॉल किया था और पैदल उसके घर की ओर जा रहा था। संतोष की पत्नी ने अपने पति को इस बात की जानकारी दी। जैसे ही दिनेश उसके घर के समीप पहुंचा संतोष ने अपने भाई भगवान के साथ मिलकर उसके साथ लाठियों से मारपीट की उसे इतना पीटा गया कि वह अधमरा हो गया। उसे घर से कुछ दूरी पर सड़क मार्ग पर फेंक दिया गया ताकि मामला दुर्घटना का बनाया जा सके। जांच में आए तथ्यों के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने अपराध भी कबूल कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई प्रेम सिंह यादव ने बताया कि दुर्घटना का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।