
50 प्रतिशत विद्यार्थियों के साथ शुरू हुई पढ़ाई\
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना संक्रमण के चलते 16 माह से बंद स्कूलों में पढ़ाई की शुरुआत आज से कर दी गई है। प्रथम चरण में 11वीं, 12वीं की कक्षाओं को खोला गया है। कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही कक्षाओं में उपस्थित रह सकेंगे।
मार्च 2020 कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लगातार 16 माह तक स्कूल बंद रखे गए। इस बीच ऑनलाइन पढ़ाई जारी रही और परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए। अब प्रदेश कोरोना मुक्त होने की ओर कदम बढ़ा चुका है। जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों और कॉलेजों को खोलने का निर्णय ले लिया है। आज से कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू करा दी गई है। कक्षाओं में 50 प्रतिशत बच्चों को शामिल करने के आदेश दिए गए हैं। सप्ताह में 2 दिन ही कक्षाएं लगेंगी। अगले माह से 5 दिन अध्यापन कराया जाएगा। आज से शुरू हुई पढ़ाई के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करेन के निर्देश जारी किए गए हैं। बिना वैक्सीनेशन शिक्षक विद्यार्थियों को अध्ययन नहीं करा पाएंगे। वहीं कक्षाओं में आने वाले विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सेनेटाइज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों को प्रार्थना सभी में शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं खेल गतिविधियां भी बंद रखी जाएंगी।