
जबलपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) संभाग टू के एसडीआ संतोष कुमार रैदास को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा है। कार्रवाई सोमवार रात 8 बजे की गई है। जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की ट्रैपिंग मामले में ये पहली कार्रवाई है। इससे पहले ग्वालियर और उज्जैन ईओडब्ल्यू ऐसी कार्रवाई कर चुकी है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक एनवीडीए में ठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने मामले में शिकायत की थी। सुदर्शन ने 2016 में नहर के ऊपर रोड बनाने का काम किया था। ये रोड 2017 में बनकर तैयार हो गई थी। रोड बनाने का ठेका लेते समय सुदर्शन को एनवीडीए में 4.22 लाख रुपए सुरक्षा निधि के तौर पर जमा किया था। इसी पैसे को वह वापस पाने के लिए वह 4 साल से चक्कर काट रहा था।