Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

मृतक की नहीं हुई शिनाख्त पुलिस ने दफनाई लाश


उज्जैन। रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को दफना दिया है। आसपास जिले के थानों से गुमशुदा की जानकारी मांगी गई है। महाकाल थाना पुलिस ने बडऩगर रोड मोहनपुरा ब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक से गुरुवार को एक वृद्ध की लाश बरामद की थी जिसकी ट्रेन से कटने पर मौत होना सामने आया। मृतक लगभग 50 वर्ष का प्रतित हो रहा था। संभवत उसने आत्महत्या की थी उसका सिर धड़ से अलग मिला था। घटनास्थल पर शिनाख्त के प्रयास किए गए। नहीं होने पर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के तहत शव को दफना दिया है। थाना प्रभारी अरविंद तोमर के अनुसार आसपास जिले के थानों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी मांगी गई है। जिसके आधार पर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: