पीएम एवं संभागायुक्त के आदेश का अधिकारी नहीं कर रहे पालन
माटी की महिमा न्यूज/देवास। अधिग्रहित की गई वर्षो पुरानी जमीन के मुआवजे के लिए बुजुर्ग किसान दर-दर भटकने को मजबूर है। लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी बुजुर्ग की समस्या का निराकरण करने को तैयार नही है और प्रधानमंत्री एवं संभागायुक्त के आदेश का पालन भी नही कर रहे है।
जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम बावई के बुजुर्ग किसान राधेश्याम भगत 10 साल से सडक़ निर्माण में अधिगृहण की गई जमीन के मुआवजे के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नही हुई। राधेश्याम ने बताया कि वर्ष 2011 में ग्राम बावई से सोनकच्छ तक के सडक़ निर्माण के लिए मेरी एक बीघा (22 आरा) जमीन की नप्ती गांव के सरपंच, पटवारी एवं गिरदावर द्वारा की गई थी। नप्ती के बाद प्रशासन ने मेरी जमीन अधिग्रहण कर ली। लेकिन मुझे मेरी जमीन का आज तक 7 लाख 30 हजार रुपए का मुआवजा नहीं मिला। इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, संभाग आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को शिकायत कर चुका हूँ, लेकिन मुझे मुआवजा आज तक नही मिल पाया। स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी को प्रधानमंत्री एवं संभागायुक्त कार्यालय से आदेश भी आ चुके है कि उपरोक्त समस्या का निराकरण किया जाए, लेकिन संबंधित जबाबदार मेरी एक नही सुन रहे है। बुजुर्ग राधेश्याम ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। इस समय भी मुझे मजदूरी का कार्य करना पड़ रहा है। बुजुर्ग ने कलेक्टर एवं संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि मुझे मेरी जमीन का मुआवजा शीघ्र दिलाया जाए या आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए।