
कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के एरोड्रम सर्किल पर देर रात को एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने से रोड पर हड़कंप मच गया। सड़क पर जाम लग गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची। जिस जगह कार में आग लगी वहां से कुछ मीटर दूर ही पेट्रोल पंप था। समय रहते आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार पूरी तरह जलकर खाक हा़े गई। आग लगने के कारण सामने नहीं आए है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण कार में आग लगी थी।
कार सवार चेतन तेजारा अपने साथी के साथ भामाशाह मंडी से एरोड्राम की तरफ आ रहे थे। जैसे ही विज्ञान नगर फ्लाई ओवर के नीचे उतरे, तो उन्हें कार में वायरिंग जलने की बदबू आई। इस पर उन्होंने एरोड्राम सर्किल से कुछ ही दूरी पर कार को रोका और कार से बाहर आ गए। उनके बाहर निकलते ही कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। आग की लपटे 3 फीट ऊपर उठने लगी। वहां से गुजरने वालों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल को दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, कार पूरी तरह जलकर खाक हा़े चुकी थी। प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि कार में जिस जगह पर लगी थी। वहां से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप था। आग से इतनी तेज लपटें निकल रही थी मानों वह पेट्रोल पंप तक पहुंच जाएगी, लेकिन लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।