अवैध शराब के साथ चार को किया गिरफ्तार
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। अवैध शराब के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एक बार फिर शराब पीने वालों के साथ अवैध शराब का परिवहन करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अभियान में बीती रात पंवासा थाना पुलिस ने मक्सी रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी कर रहे तीन से चार लोगों को पकड़कर उनके पास से तीन बियर, अंग्रेजी शराब की बोतल, डिस्पोजल ग्लास के साथ मूंगदाल के पैकेट बरामद किए हैं। शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 36-क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं नीलगंगा थाना पुलिस ने दाऊदखेड़ी चौराहे से एक युवक को 18 क्वाटर देशी शराब के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत 1530 रुपये सामने आई है। महिदपुर रोड पुलिस ने भी ग्राम डुंगरिया पुलिया के पास और फंटे से दो लोगों को पकड़कर 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी से बनी शराब बरामद की है। अवैध शराब के मामले में भाटपचलाना थाना पुलिस ने भी 6 लीटर कच्ची शराब के साथ ग्राम सलवा से एक युवक को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है। विदित हो कि जून माह से लगातार पुलिस अवैध शराब मामलों में अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। अब तक हजारों लीटर अवैध शराब बरामद की जा चुकी है।