माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
हत्या के मामले में 3 सालों से फरार चल रहे आरोपी की इंदौर पहुंच कर देवास गेट थाना पुलिस ने फॉर्मल गिरफ्तारी ली है। न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराकर 2 दिन बाद उज्जैन लाया जा सकता।
सरदारपुरा में 4 सितंबर 2017 को मकान से राजस्थान के रहने वाले रामू नामक व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी। जिसके पैर गायब थे। मकान में रहने वाली इंदिरा बाई ने हत्या की आशंका अपने पति रमेश पर जताई थी जो घटनाक्रम के बाद से ही फरार था। देवास गेट पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार को हत्या में फरार चल रहा रमेश पिता प्रकाश इंदौर पुलिस की हिरासत में चेकिंग के दौरान चाकू के साथ पकड़ा गया। आपराधिक रिकॉर्ड तलाशने के दौरान उसके उज्जैन देवास गेट थाना पुलिस से हत्या के मामले में फरार होने की जानकारी सामने आने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। देवास गेट थाना पुलिस आरोपी की फॉर्मल गिरफ्तारी के लिए इंदौर पहुंची थी। जहां गिरफ्तारी ली गई है। इंदौर पुलिस ने रमेश को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा है। देवास गेट थाना पुलिस ने कोर्ट से प्रोटेक्शन रिमांड मांगा है। संभवत: सोमवार मंगलवार तक आरोपी का प्रोटेक्शन वारंट जारी हो सकता है। जिसके बाद उसे पुलिस उज्जैन लेकर आएगी। गौरतलब हो कि सरदारपुरा में हुई हत्या के बाद मृतक के पैर गायब मिले थे। जिसकी तलाश आरोपी को उज्जैन लाने के बाद 3 साल बाद की जाएगी।