माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शनिवार को विवाहित महिला ने फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी कंपाउंडर की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम अंबोदिया में रहने वाली 32 वर्षीय रजनी पिता जितेंद्र केवट ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने उसे लटका देखा तो अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी कंपाउंडर राजेश गुप्ता की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल फांसी लगाने का कारण सामने नहीं आ पाया है। परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी। संभवत: पारिवारिक विवाद के चलते रजनी ने आत्महत्या की है।
शिप्रा नदी में युवती ने 2 बार लगाई छलांग
शिप्रा नदी में शनिवार दोपहर को युवती ने दो बार छलांग लगा दी जिसे गोताखोरों ने बचा लिया। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि नरसिंह घाट पर पहुंची युवती ने अचानक शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। दो गोताखोरों ने उसे डूबते देखा तो बचाकर बाहर निकाला। युवती अपनी जान देने पर उतारू थी। उसने दूसरी बार फिर नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर घाट पर ही मौजूद थे जिन्होंने दोबारा से युवती को बचाकर बाहर निकाला और मामले की सूचना डायल हंड्रेड को दी। महाकाल थाने की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी अरविंद तोमर ने बताया कि युवती को अस्पताल भेजकर उसके परिजनों को सूचना दी गई थी। संभवत पारिवारिक विवाद के चलते उसने इस तरह की हरकत की थी। उसके परेशानी में होने की वजह से कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।