माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जहरीली शराब से पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 14 लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद अब मंदसौर और इंदौर जिले में भी जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। जिसके चलते अब इंदौर-उज्जैन संभाग की पुलिस अवैध और जहरीली शराब कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त अभियान की शुरुआत करेगी।
जहरीली शराब से धार्मिक नगरी में 14 लोगों की मौत के बाद खाराकुआ थाने का पूरा स्टॉफ बदल दिया गया था वहीं एसपी को भी जिले से रवानगी दे दी गई थी। मामले की जांच के लिए भोपाल से एसआईटी की टीम पहुंची थी जिसके बाद से शहर में लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मंदसौर और इंदौर में भी जहरीली शराब से मौत होने के मामले भी सामने आए जो पुलिस महकमे के लिए चिंता का विषय बन गया। गुरुवार को उज्जैन संभाग के आईजी डॉ. योगेश देशमुख और इंदौर आईजी हरिनारायण चारी की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पूरे संभाग के एसपी और अधिकारियों को शामिल किया गया। बैठक में अवैध और जहरीली शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ लिकर सेल बनाना तय किया गया है। जिसके तहत अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर पुलिस शिकंजा कस कार्यवाही करेगी। बैठक में अवैध शराब कारोबारियों का रिकार्ड भी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शराब कारोबार की कडिय़ां भी जोडऩे की बात कही गई है। विदित हो कि जिले में लॉकडाउन और अनलॉक में अवैध शराब बड़ी मात्र में पकड़ी गई थी जो दूसरे राज्यों से आना सामने आई थी। अब पुलिस लिकर सेल के माध्यम से उस स्थान तक पहुंचेगी जहां से अवैध शराब का व्यवसाय शुरू हो रहा है।