
उज्जैन। आज सुबह देवास रोड स्थित उद्योगपुरी में पोहा-परमल की फेक्ट्री में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार मणिनगर स्थित पोहा-परमल बनाने की फेक्ट्री में लगने वाला भूसा रखा हुआ था। जिसमें शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फेक्ट्री संचालक के अनुसार आग लगने से कोई जनहानि और बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी जनहानि और नुकसान हो जाता।