उज्जैन। नईखेड़ी रोड स्थित ग्राम रातडिय़ा में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर भेरूगढ़ पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर बदमाश शराब की पेटियां छोड़कर भाग निकले। कुछ ही दूरी पर कार पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को े गिरफ्तार किया है। भेरूगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम रातडिय़ा निवासी विजय नायक के घर पुलिस पहुंंची थी। इस दौरान कार से शराब की पेटियां उतारी जा रही थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी कार लेकर भागे। इस दौरान पुलिस ने सोनू पिता राजूमाली निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी को दबोच लिया। जबकि अन्य बदमाश कार में सवार होकर भाग निकले। लेकिन कुत्ता बावड़ी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दीपक पंवार, अर्जुन घायल हो गए। जबकि दीपक केवट के पैर टूट गए। मौके से विजय नायक फरार हो गया।