
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शिप्रा नदी स्थित राम घाट पर रविवार को स्नान के दौरान तीन युवक नदी में डूब गए। हालांकि दो युवकों को गोताखोरों ने जान पर खेलकर बाहर निकाल लिया। लेकिन तीसरे युवक की जान नहीं बचा सके। तीनों युवक अलीगढ़ से दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हुए थे।
शिप्रा नदी स्थित राम घाट पर स्नान करते समय तीन युवक गहरे पानी में चले गए। गहराई अधिक होने के कारण तीनों युवक नदी में डूबने लगे। यह देख किनारे पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी। काफी देर मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दो युवकों को बाहर निकाल लिया। लेकिन इस आपाधापी में एक युवक नदी में समा गया। प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ निवासी संदीप शर्मा दोस्त विशाल तिवारी और एक अन्य दोस्त के साथ उज्जैन मैं दर्शन करने के लिए आए थे। सभी ने शिप्रा नदी में स्नान करने की योजना बनाई। शिप्रा नदी में स्नान करने के दौरान तीनों को गहराई का अंदाजा नहीं लगा। जिसके चलते हादसा हो गया। हादसे में संदीप शर्मा की मौत हो गई है। जबकि विशाल और एक अन्य युवक को बचा लिया गया है।