ग्वालियर। ग्वालियर में एक टैक्सी चालक की सिर और चेहरे पर बार-बार हथौड़े मारकर हत्या कर दी गई है। इतनी बेरहमी से हत्या करने वाले और हत्या का कारण अभी दोनों अज्ञात है। टैक्सी चालक का शव गोल पहाडिय़ा तुलसी मैरिज गार्डन में पड़ा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि हत्या करने वाले कोई पहचान को होंगे। जिन्होंने यहां सुनसान इलाके में मिलने बुला कर हत्या को अंजाम दिया है। मृतक पर भी हत्या का मामला दर्ज होना बताया गया है।
जनकगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि गोल पहाडिय़ा क्षेत्र में तुलसी मैरिज गार्डन में एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पर इसी समय मृतक के पास पड़े मोबाइल पर एक कॉल आया। पुलिस जवानों ने कॉल रिसीव कर बात की। जिसने कॉल लगाया था उसका नाम रहीस था और उसने पुलिस को बताया कि यह फोन उसके भाई हमीद का है। इसके बाद रहीस स्पॉट पर पहुंचा और मृतक की पहचान हमीद पुत्र अजमेरी खान निवासी मेहरा साहब की तलैया नेहरू पेट्रोल पंप के समीप के रूप में हुई। प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस का मानना है हमीद की हत्या हथौड़े से की गई है, लेकिन अभी तक ना तो हत्या की वजह स्पष्ट हो सकी है और ना ही आरोपी के बारे में कोई सुराग पुलिस के हाथ लगा है।