Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

टोक्यो ओलिंपिक: पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारा भारत, रेसलिंग में सोनम को शिकस्त मिली

हॉकी टीम 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेगी
टोक्यो।
टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हरा दिया। आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने 3 गोल दागे और भारत पर क्लियर लीड बना ली। भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में 2-1 की बढ़त हासिल की थी, जो उन्होंने आखिरी 3 क्वार्टर में गंवा दी। बेल्जियम टीम ने वापसी करते हुए 19वें, 49वें, 53वें और 60वें मिनट में गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत की ओर से 2 गोल हरमनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने दागे। अब टीम इंडिया 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेगी। इसमें उनका सामना ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से होगा। भारत के पास अब भी रिकॉर्ड बनाने का मौका है। इंडिया ने ओलिंपिक में सबसे ज्यादा मेडल पुरुष हॉकी में जीते हैं। टीम ने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा 1960 में सिल्वर और 1968 और 1972 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 1980 मॉस्को ओलिंपिक के बाद भारत ने हॉकी में कोई मेडल नहीं जीता है। ऐसे में ब्रॉन्ज जीतकर टीम इंडिया 41 साल के सूखे को खत्म कर सकती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रेसलिंग में सोनम को शिकस्त मिली


फ्री स्टाइल 62 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पहलवान सोनम मलिक पहले राउंड में हार गईं। उन्हें मंगोलियाई पहलवान बोलोरतुया खुरेलखू ने हराया। अगर मंगलियाई पहलवान फाइनल में पहुंचती हैं तो सोनम के पास रेपचेज राउंड के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। 19 साल की सोनम मुकाबले की शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन बोलोरतुया ने वापसी की और स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। मंगोलियाई पहलवान को 2 टेक्नीकल पॉइंट्स मिले। आखिरी कुछ सेकंड में पॉइंट अर्जित करने और एक साथ ज्यादा पॉइंट बनाने के आधार पर वह विजयी रहीं।
भारत की अन्नु रानी जेवलिन थ्रो के फाइनल राउंड से बाहर हो गई है। वे क्वालिफिकेशन मार्क 63 मीटर भी पार नहीं कर पाईं। भारत के स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 7 अगस्त को अपना पहला इवेंट खेलेंगे।

%d bloggers like this: