रविवार शाम शिप्रा में युवक के छलांग लगाने की मिली थी जानकारी
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। त्रिवेणी पाले पर वन विभाग की रोपनी इको पार्क के पास शिप्रा नदी में आज सुबह पुलिस और होमगार्ड की टीम ने गोताखोरों के साथ युवक की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन की शुरुआत की है। रविवार शाम को युवक के छलांग लगाने की जानकारी सामने आई थी।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी पाले पर रविवार शाम 5 बजे के लगभग एक युवक को शिप्रा नदी में छलांग लगाते हुए कुछ युवकों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी थी। देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसके बाद 3 घंटे तक गोताखोरों की मदद से तलाश कराई गई थी। छलांग लगाने वाले युवक की जानकारी सामने नहीं आ पाई थी। अंधेरा होने पर तलाशी अभियान रोक दिया गया था। आज सुबह एक बार फिर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम के साथ तलाशी अभियान शुरू किया गया है। दोपहर तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया था। त्रिवेणी वाले पर पानी तेज रफ्तार से बह रहा है। संभवत: युवक के आगे बह जाने की संभावना प्रतीत हो रही है। इस बात की भी आशंका है कि युवक ने छलांग लगाई है या नहीं। क्योंकि जिस युवक ने सूचना दी थी वह नशे की हालत में दिखाई दे रहा था।