माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के नवनियुक्त कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने आज सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. पांडे को विक्रम विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। श्री पांडे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर बायो साइंस विभाग के प्रोफेसर हैं। प्रो. पांडे का कार्यकाल चार वर्ष की अवधि के लिए रहेगा। महाकाल दर्शन के बाद प्रो. पांडे विक्रम विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां पूर्व कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा ने उन्हें चार्ज सौंपा।