निजी अस्पताल में हुई मौत, मां ने लगाया आरोप
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नागदा के युवक को जहर खाने के बाद उपचार के लिए परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। रात में उसकी मौत हो गई। युवक की मां ने दो लोगों पर आरोप लगाया है। युवक ने जहर खाने के बाद स्टेटस पर बाय-बाय जिंदगी, ओके थैंक्स माय फ्रेंड सॉरी लिखने के साथ जलती चिता और जहर के पाउच का फोटो अपलोड किया था।
माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि नागदा के दयानंद कॉलोनी में रहने वाले रोशन पिता रामचंद्र मीणा 18 वर्ष को परिजन जहर खाने के बाद उपचार के लिए उज्जैन लेकर आए थे। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। घटनाक्रम के बाद पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर मृतक युवक की मां ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे को एक युवक और युवती ने फोन पर कुछ कहा था। जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं जानकारी सामने आई कि युवक ने जहर खाने से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अपने स्टेटस पर लिखा था कि बाय-बाय जिंदगी ओके थैंक्स माय फ्रेंड सॉरी। उसने श्मशान में जलती चिता का फोटो और जहरीले पदार्थ का पाउच भी अपलोड किया था। माधव नगर पुलिस के अनुसार मामला नागदा क्षेत्र का है। पोस्टमार्टम के बाद जांच डायरी नागदा पुलिस को भेजी जाएगी।