
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैनआज दोपहर आगर-उन्हेल मार्ग पर चौपाल सागर के पीछे बने ईंट भट्टे पर टापरी से एक युवक की नग्न लाश मिलने की सूचना पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।बताया जा रहा है कि ईंट भट्टे पर बनी टापरी में मजदूरों ने नग्न अवस्था में लाश पड़ी देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर एसआई रवीन्द्र कटारे टीम के साथ पहुंचे। मृतक की पहचान अजय प्रजापत निवासी नीलगंगा क्षेत्र के रूप में हुई है जिसकी फोर व्हीलर गाड़ी भी मौके पर ही खड़ी थी। जांच के दौरान सामने आया है कि मृतक भट्टा संचालक था। प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे थे। जिसके परीक्षण के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया था। ईंट भट्टे पर मिली लाश की सूचना आसपास के क्षेत्र में फैली तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। नग्न अवस्था में शव मिलना शंका को जन्म दे रहा है। परिजनों को सूचना दी गई थी जिसके चलते वे भी मौके पर पहुंच गए थे। जिनके बयान दर्ज किए जाएंगे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर ही मामले की जांच में लगी हुई थी। मजदूरों से पूछताछ की जा रही थी। बारिश की वजह से भट्टे पर कीचड़ भी फैला हुआ था जिसके चलते पुलिस को जांच में परेशानी आई।