माटी की महिमा न्यूज /उज्जैनकेडी पैलेस गुरुवार दोपहर को एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की थी। डूबने से उसकी मौत हुई थी। उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल किया गया था। देर रात उसकी पहचान मुंबई निवासी युवक के रूप में हुई है।भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि केडी पैलेस सूर्य मंदिर के सामने पत्थरों के बीच बहते पानी में डूबने से एक युवक की मौत होना सामने आने के बाद पुलिस ने शव बरामद किया था। शिनाख्त नहीं होने पर बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा गई थी और सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल किया गया था। देर रात आगर नाके पर रहने वाले कुछ युवकों ने पुलिस से संपर्क किया और मृतक हंजला पिता फारुख खान उम्र 17 वर्ष निवासी वर्ली मुंबई होना बताया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शिनाख्त कराई। मामा रफीक निवासी आगर नाका ने अपने भांजे के रूप में पहचान करते हुए बताया कि हंजला मुंबई से कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आया था। गुरुवार को वह एक परिचित नाबालिक के साथ केडी पैलेस गया था। नाबालिक घटना के बाद भाग निकला था। हंजला के देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई थी और नाबालिग से पूछा गया था उसने बताया कि सेल्फी लेते समय डूब गया है। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है।
3 दिन में सेल्फी ने ली दूसरी जान–
बारिश के मौसम में केडी पैलेस का दृश्य पिकनिक स्पॉट के रूप में तब्दील हो जाता है। यहां पत्थरों के बीच से गिरता पानी और बहते झरनों में लोग मौज मस्ती के लिए पहुंचते हैं। 3 दिन पहले आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर रहा रोहित आंजना निवासी शाजापुर हाल मुकाम शिवांश पैराडाइज कॉलोनी भी सेल्फी लेते समय केडी पैलेस पर डूब गया था उसका शव 4 घंटे की तलाश के बाद मिला था। वह अपने दोस्तों के साथ केडी पैलेस पहुंचा था दोस्तों ने मामले की सूचना गोताखोरों को दी थी। केडी पैलेस पर प्रतिवर्ष डूबने के हादसे सामने आते हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए।
शिप्रा से मिली लाश का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार-
गुरुवार सुबह शिप्रा नदी स्थित रामघाट की छोटी रपट से एक 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी 24 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। आज सुबह महाकाल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव दफनाकर अंतिम संस्कार किया है। एसआई गोपालसिंह के अनुसार बॉडी दो दिन पुरानी थी। जिसके चलते उसे दफनाया गया है।