
माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। राजाधिराज बाबा महाकाल के दरबार में उमा-सांझी महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रशासक सुजानसिंह रावत ने पत्नी सहित घट स्थापना, उमा माताजी का पूजन और संजा शीला का पूजन किया। पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन विशेष झांकियां और रांगोली बनाई जाएगी। रविवार को उमा माताजी की मनमोहक झांकी सजाई गई और जटाशंकर रूप में भोले को कोटितीर्थ कुण्ड में नौका विहार कराया गया। रांगोली में उमा महल की सुंदर प्रतिकृति बनाई गई।