माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पॉम ऑयल के साथ केमिकल मिलाकर बनाए जा रहे नकली डीजल का खाद्य विभाग द्वारा दबिश देकर खुलासा किया गया है। मौके से डीजल से भरी केन और ड्रम जब्त हुए हैं।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मोहनलाल मारू ने बताया कि आगर रोड पर नकली डीजल से भरे ड्रम पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी थी। यहां लक्ष्मी ऑयल नाम से फर्म का संचालन किया जा रहा था। जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों द्वारा पॉम ऑयल में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाया जा रहा है। फर्म का संचालन शिवराज गुर्जर नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। वहीं शंकरपुर मक्सी रोड पर भी नकली डीजल बनाने का काम चल रहा है। टीम ने वहां भी दबिश दी। इस दौरान कृष्णा हारोड नाम का व्यक्ति वाहन में केमिकल के ड्रम भरता दिखाई दिया। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार टीम ने ड्रमों और केनों में भरा 6 हजार लीटर नकली डीजल बरामद किया है। जिसे पॉम ऑयल के साथ थीनर, सोडियम, हाइड्रो क्लोराइड, पेरासीन साल्वेंट मिलाकर तैयार किया जा रहा था। उक्त केमिकल भी जब्त किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।