
एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
सुसनेर। आगर जिले की कंठाल नदी में सोमवार शाम किशोर डूब गया था। जिसकी तलाश गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर की थी। पांच घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम साढ़े 5 बजे के लगभग मेला ग्राउंड क्षेत्र में नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर की पुलिया को पार करते समय चौंसठ माता मंदिर के समीप रहने वाला एक 12 वर्षीय बालक अजय पिता कमलेश माली डूब गया था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और स्थानीय गोतोखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने किशोर की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात्रि 8 बजे के लगभग उफनती नदी से एसडीआरएफ की टीम ने किशोर का शव बाहर निकाल लिया। किशोर के डूबने के बाद परिजन भी लगातार मौके पर ही खड़े थे। जैसे ही उसका शव बाहर निकाला गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था जिन्हें लोगों ने सांत्वना देकर समझाया। उल्लेखनीय है कि पुलिया के समीप कंठाल नदी के पास अतिप्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर है। श्रावण माह के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है।