उज्जैन। बिहार से अहमदाबाद का ट्रेन में सफर कर रही महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने स्टेशन पर डॉक्टर बुलाने की बात कही लेकिन रात का समय होने पर उपचार नहीं मिल पाया जिसके चलते महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिहार के गोपालगंज में रहने वाली पूनम देवी पति मदन भगत 46 वर्ष मजदूरी करती थी। वह परिवार के साथ साबरमती एक्सप्रेस में सवार होकर मजदूरी के लिए अहमदाबाद जा रही थी। रास्ते में झांसी के समीप उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने टीसी से डॉक्टर को बुलाने की बात कही। रास्ते का सफर होने के चलते टीटी ने अगले स्टेशन पर डॉक्टर से चेकअप कराने की बात कही लेकिन डॉक्टर नहीं मिल पाया। ट्रेन उज्जैन के लिए रवाना हो गई। अलसुबह पहुंचने पर उज्जैन स्टेशन पर डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना जीआरपी को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर संदिग्ध मौत होने पर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।